राष्ट्रपिता के हत्यारे की पूजा करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए : सिंधिया

ग्वालियर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की पूजा का मामला राजनैतिक रंग पकड़ता जा रहा है। ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की उसको बलिदानी बताकर महिमा मंडित करना और उसकी  मूर्ति की पूजा करना अत्यंत निंदनीय है। ऐसे लोगों को बख्शा नही जाना चाहिये ।

ज्योतिरादित्य सिंधिया अंचल के एक दिवसीय प्रवास पर अज ग्वालियर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बात करते हुए सिंधिया ने गोडसे की पूजा से जुड़े सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया व्य्यक्त की । सिंधिया ने कहा कि जिस व्यक्ति ने राष्ट्रपिता का कत्ल किया उसे महिमा मंडित किया जाना  उसको फांसी दिए जाने वाले दिन को बलिदान दिवस के रूप में मानना और उसकी मूर्ति या तस्वीर की पूजा करना निंदनीय है ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। हमारी राष्ट्रपिता को लेकर एक अलग भावना है । जहां विश्व के लोग गांधी जी के प्रति श्रद्धा का भाव रखते हों वहां ऐसी बात हो तो इससे ज्यादा खेदजनक बात नहीं हो सकती। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News