शंकर लालवानी को मिली इंदौर की ‘चाबी’, रिकॉर्ड मतों के अंतर से लगातार नौवीं बार BJP की जीत

Avatar
Published on -
bjp-candidate-shankar-lalwani-won-indore-loksabha-seat-

इंदौर| बीजेपी के सबसे मजबूत गढ़ इंदौर में एक बार फिर कमल खिला है| इंदौर की चाबी अब शंकर लालवानी को मिल गई है| उम्र के फॉर्मूले के तहत पार्टी ने इस बार सुमित्रा महाजन का टिकट काट दिया था। वे इंदौर से आठ बार सांसद रही हैं| हालाँकि उनके चुनाव लड़ने के इनकार के बाद सबसे आखिर में इंदौर पर प्रत्याशी का एलान किया गया था और  लालवानी को महाजन का चुनावी उत्तराधिकारी बनाते हुए इंदौर से टिकट दिया था।  भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी ने अपने नजदीकी प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी पर 5 लाख 46 हजार वोटों से जीत दर्ज कर ली है| इंदौर लोकसभा सीट से भाजपा के शंकर लालवानी ने अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है, शंकर लालवानी ने इंदौर से सुमित्रा महाजन ताई की सर्वाधिक लीड 4.66 लाख से भी आगे निकल गए हैं। 

शंकर की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है, इंदौर के राजवाड़ा चौक पर जश्न शुरू हो गया है। शहर भर में भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। वे आतिशबाजी के बीच ढोल की ढाप पर नाचकर अपनी खुशी जता रहे हैं। मतगणना के रुझानों से उत्साहित लालवानी ने संवाददाताओं से कहा, मुझे अपनी चुनावी जीत का पूरा विश्वास था। लेकिन इतनी बड़ी जीत की कल्पना नहीं थी। मैं इस जीत का श्रेय मोदी, भारतीय जनता पार्टी और सुमित्रा महाजन के कराए गए विकास कार्यों को देता हूं| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News