बजट में राहत की बौछार: मिडिल क्लास, नौकरीपेशा के लिए यह है खास

Budget-relief--gift-for-Middle-class-and-job-seekers-

नई दिल्ली। देश की सरकार का हर फैसले का असर सबसे ज्यादा माध्यम वर्गीय परिवार पर पढता है| चाहे गरीबों और किसानों को राहत देने वाली घोषणाएं हो, लेकिन इसका भार मध्यम वर्गीय परिवार को झेलना पड़ता है| लेकिन इस बार मध्यमवर्गीय नौकरी पेशा लोगों को बड़ी राहत मिली है| अब 5 लाख रुपए तक की सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।  केंद्र सरकार ने टैक्स छूट की सीमा को 2.5 लाख रुपए से बढ़ा कर 5 लाख रुपए कर दिया है। 

पहले से उम्मीद की जा रही थी कि सरकार इनकम टैक्स के मोर्चे पर बड़ी राहत का ऐलान कर सकती है। बजट भाषण के दौरान जैसे ही कार्यवाहक वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत देते हुए 5 लाख तक आय पर कोई टैक्स नहीं लगने की घोषणा की| सदन में मोदी मोदी के नारे गूंजने लगे| मध्यम वर्गीय सरकार ने इनकम टैक्‍स स्‍लैब में बड़े बदलाव का ऐलान करते हुए 5 लाख तक की इनकम पर टैक्‍स छूट का प्रस्‍ताव रखा, जिसकी सीमा अब तक 2.5 लाख रुपये थी। इससे 3 करोड़ मध्‍यम वर्ग के परिवारों को फायदा मिलेगा। अगर इसमें आयकर की धारा 80सी के तहत मिलने वाली छूट को जोड़ दिया जाए, तो यह दायरा बढ़कर 6.5 लाख रुपए से अधिक हो जाएगा। यानि आप बचत करते हैं तो टैक्स की यह छूट 6.50 लाख हो जाएगी।  वहीं  दूसरा बड़ा ऐलान यह रहा कि एफडी के 40 हजार रुपए तक के ब्याज पर भी कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया।एचआरए पर टैक्स छूट 1.80 लाख से बढ़ाकर 2.40 लाख की गई।


About Author
Avatar

Mp Breaking News