लोकायुक्त का शिकंजा, 18 हजार रुपए की रिश्‍वत लेते पटवारी को रंगेहाथों पकड़ा

Avatar
Published on -
Lokayukta-action-in-neemuch-taking-18-thousand-rupees-of-bribe

नीमच। मध्य प्रदेश नीमच में एक पटवारी रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार हुआ है|  पटवारी ने जमीन के बंटवारे को लेकर फरियादी से रिश्वत की मांग की थी। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को 18 हजार रुपये की रिश्‍वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया| 

जानकारी के मुताबिक हल्का नंबर 28 के पटवारी सुभाष सिंह चौहान टप्पा रतनगढ़ उज्जैन लोकायुक्त की टीम के जाल में फंस गया| फरियादी नीलेश सुधार ने पटवाई सुभाष चौहान की शिकायत लोकायुक्त को की थी| पटवारी चौहान ने नीलेश से जमीन के बंटवारे को लेकर 18 हजार रुपए की रिश्‍वत मांगी थी। नीलेश ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की | शिकायत की तस्दीक के बाद लोकायुक्त टीम सोमवार को रुपए लेकर नीलेश को चौहान के पास भेजा। जैसे ही नीलेश ने चौहान को रुपए दिए। टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News