रतलाम में बोले मोदी-‘नामदार के परिवार ने युद्धपोत को पिकनिक के लिए इस्तेमाल किया’

prime-minister-narendra-modi-in-ratlam

रतलाम| लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मध्य प्रदेश की आठ सीटों पर वोट डाले जाने है, अंतिम दौर में राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिया है| वहीं दिग्गज नेताओं की सभाएं हो रही है| सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रतलाम पहुंचे| जहां उन्होंने मंच से सम्बोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा| 

सैलाना रोड बजली हवाई पट्टी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस को भारत माता की जय बोलने से दिक्कत होती है। वो मुझे गाली देते हैं। नामदार गाली से शुरुआत करते हैं। पीएम मोदी ने यहां रतलाम के शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर धर्मेंद्र चौहान का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं शहीद अफसर को नमन करता हूं। एक तरफ तो धर्मेंद्र ने लोगों को बचाने के लिए अपनी जान दे दी। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने नौसेना के युद्धपोत को पिकनिक मनाने के लिए इस्तेमाल किया। कांग्रेस का नामदार परिवार पिकनिक के लिए देश के युद्धपोत का इस्तेमाल करते हैं और निडर होकर कहते हैं, हुआ तो हुआ|  यह सिर्फ तीन शब्द नहीं है बल्कि अहंकार है|  बोफोर्स घोटाले पर एक ही जवाब है हुआ तो हुआ, पनडुब्बी घोटाले पर भी जवाब हुआ तो हुआ, सभी घोटालों पर हुआ तो हुआ| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News