यहां मतदान के 48 घंटे बाद स्ट्रांग रूम में जमा होने पहुंची EVM, कांग्रेस का हंगामा

EVM-submit-in-the-strong-room-after-48-hours-of-voting-in-sagar-congress-caught-

सागर| मध्य प्रदेश में मतदान के बाद अब मतगणना का इन्तजार है, ईवीएम मशीनों को सुरक्षा के घेरे में रखा गया है, इस बीच मशीनों से छेड़खानी की आशंकाओं की खबरे भी आनी शुरू हो गई है| कांग्रेस ने मतगणना से पहले इसकी आशंका जाहिर की है, भोपाल में स्ट्रांग रूम के बाहर लगी एलईडी बंद होने की शिकायत चुनाव आयोग से की गई| वहीं सागर के खुरई विधानसभा क्षेत्र में मतदान खत्म होने के 48 घंटे बाद ईवीएम मशीनों को जमा करने का मामला सामने आया है | इस पर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया| जिस पर प्रशासन ने घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है| 

खुरई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध रूप से बड़ी संख्या में सागर पहुंची ईवीएम मशीन को लेकर विवाद की स्तिथि बन गई| इसकी जानकारी लगते ही सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सागर के कार्यालय की घेराबंदी | कांग्रेस का आरोप है कि बिना नंबर के जिस स्कूल वाहन में यह ईवीएम मशीनें पहुंची उसमें कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कोई सही जवाब नहीं दे पाया| कांग्रेस का आरोप है कि मशीनों में गड़बड़ी करते हुए उन्हें गुपचुप ढंग से स्ट्रांग रूम में जमा कराया जा रहा था।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News