MP उपचुनाव 2020 : कांग्रेस का सवाल- अगर ऐसा है तो BJP अभी तक चुप क्यों ?

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश उपचुनाव (Madhya Pradesh by-election) से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेजी से चल रहा है। कर्जमाफी, बेरोजगारी और किसानों जैसे मुद्दों के बाद अब घोटालों पर सियासत हो रही है। दोनों ही दल सत्ता में आने के बाद एक दूसरे के कार्यकाल में हुए घोटालों को उजागर करने का दावा कर रहे है। एक तरफ कांग्रेस (Congress) 15 सालों में हुए बड़े घोटालों की फाइल फिर से खोलने की बात कह रही है तो दूसरी तरफ BJP 15 महिनों में हुई गड़बड़ियों की जांच कर खुलासा करने का दावा कर रही है। इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) के आरोपों पर कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) का कहना है कि कांग्रेस द्वारा भाजपा के खिलाफ जारी किए गए आरोप पत्र से घबराकर व उसी की बौखलाहट में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने  कांग्रेस पर तमाम झूठे आरोप लगाए हैं। यदि कांग्रेस सरकार में विगत 15 माह में एक भी घोटाला-भ्रष्टाचार हुआ है तो प्रदेश में तो पिछले 7 माह से भाजपा की सरकार है ,वह अभी तक चुप क्यों थी ? उसने अभी तक इन घोटालो की जांच क्यों नहीं करायी ?


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)