MP उपचुनाव 2020: कांग्रेस को बड़ा झटका, कमलनाथ पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई

kamalnath

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Byelection) के लिए 3 नवंबर को मतदान (Voting) होना है| इससे पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है| चुनाव आयोग (Election Commission) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कमलनाथ के स्टार प्रचारक (Star Campaigner) का दर्जा छीन लिया है| अब पूर्व सीएम स्टार प्रचारक के रूप में उपचुनाव में प्रचार नहीं कर पाएंगे|

उपचुनाव में लगातार चुनावी सभाओं में मंच से आपत्तिजनक बयानबाजी के बाद चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है| भाजपा लगातार कमलनाथ को निशाने पर लेकर उनके खिलाफ चुनाव आयोग के दरवाजे पहुँच रही है| इस बीच चुनाव आयोग ने कमलनाथ के बयानों को आधार बनाकर बड़ी कार्रवाई की है| अब कमलनाथ स्टार प्रचारक नहीं रहेंगे, उनकी सभाओं का खर्च अब प्रत्याशी के खाते में जुड़ेगा, हवाई यात्राओं का खर्च भी प्रत्याशी के खाते में जुड़ेगा| कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी थी, जिसमे कमलनाथ का भी नाम था|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News