फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन: उमा ने बताया ‘राष्ट्रद्रोह’, साध्वी बोली-‘भोपाल में ऐसे गद्दारों की कमी नहीं’

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| राजधानी भोपाल (Bhopal) में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (emmanuel macron) के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है| प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Byelection) से पहले बीजेपी (BJP) ने इसे ‘राष्ट्रवाद’ के मुद्दे से जोड़ दिया है| भाजपा नेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे हैं| अब बीजेपी की फायर ब्रांड नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने इसे ‘राष्ट्रद्रोह’ बताया है| वहीं बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ देश में कानून बनना चाहिए|

उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा-फ्रांस में हुई घटना के बाद आतंकवाद के समर्थन में भोपाल में जो रैली निकली एवं कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने नेतृत्व किया यह सीधा सीधा राष्ट्रद्रोह है। उन्होंने आगे लिखा- शिवराज जी इस पर तुरंत कठोरतम कार्यवाही करें एवं श्री कमलनाथ जी तथा सोनिया गांधी जी प्रदेश की जनता को इसका स्पष्टीकरण दें कि क्या वह विधायक के इस कृत्य का समर्थन करते हैं? या विधायक पर कार्यवाही का समर्थन करते हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News