Dabra News: ग्वालियर जिले के डबरा, भितरवार, बेलगड़ा, और पिछोर थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों को चोर खुली चुनौती देते हुए निरंतर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। डबरा सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगदंबा कॉलोनी बाला का डेरा से चोरों ने 25 अप्रैल की देर रात एक रिक्शा को चोरी कर लिया। जिसका नंबर mp 07 7601 है। वहीं मलिक पवन कुमार शर्मा पुत्र रघुवीर कुमार शर्मा निवासी जगदंबा कॉलोनी ने बताया कि वह शाम को रिक्शा चलाकर अपने घर आया और उसने रिक्शा को अपने घर के बाहर खड़ी कर दी। वहीं सुबह रिक्शा घर के बाहर खड़ी नहीं मिली, जिसके बाद पवन ने डबरा सिटी थाने पर पहुंच कर पुलिस को आवेदन के माध्यम से सूचना की। लेकिन पवन ने बताया कि पुलिस ने उसके आवेदन पर कोई प्राप्ति न देते हुए थाने से वापस कर दिया। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर कई तरह के संदिग्ध सवाल खड़े होते हैं।
पुलिस सिर्फ दे रही आश्वासन
वहीं सूत्रों के अनुसार अनुभाग के अंतर्गत अवैध कारोबार से पुलिस अपना समझौता करती है। आम जनता की सुरक्षा को लेकर पुलिस अपना पल्ला झाड़ रही है। यही कारण है कि अपराधियों के भाव बढ़ते जा रहे हैं और ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार बाइक चोरियों के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस फरियादियों की शिकायत पर बहुत मुश्किल से अपराध दर्ज करती है और उन्हें आश्वासन देती है कि शीघ्र बाइक चोर को गिरफ्तार किया जाएगा। लेकिन ऐसा कहीं कुछ नहीं है पुलिस अपनी खाकी वर्दी के खौफ में सिर्फ अपना जीवन जी रही है। आम जनता के प्रति क्या कर्तव्य है इससे पुलिस को कोई लेना-देना नहीं हैं। यही कारण है कि अपराधी लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
प्रशासन पर उठ रहे सवालिया निशान
पहली वारदात सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत राम वाटिका ठाकुर बाबा रोड मंदिर से 23 अप्रैल को आशीष रावत पुत्र जवाहर सिंह रावत 18 वर्ष निवासी लक्ष्मी कॉलोनी की मोटरसाइकिल चोरी की हुई, जिसका नंबर एमपी 07 एन क्यु 1383 है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया फरियादी आशीष रावत की शिकायत पर मामला दर्ज करके उसे आश्वासन दिया है कि चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा जो पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाई।
बेलगढ़ा थाना क्षेत्र के अधीन फरियादी मंगल सिंह पुत्र श्री राम सिंह उम्र 26 साल निवासी हरसी पुलिस को दी सूचना में बताया कि फरियादी की मोटरसाइकिल नंबर एमपी 07 जेड जी 8165 को अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज करके फरियादी को आश्वासन दिया है आपके चोर को अति शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरियादी धीरज पुत्र मोहन सिंह रावत 51 वर्ष निवासी ग्राम लोहारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मोटरसाइकिल एमपी 07 एमजे 1749 को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। यह घटना विकास ढाबा न्यू मैरिज गार्डन के पास की है। पुलिस ने उक्त मामले में फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और फरियादी को आश्वासन दिया।
वहीं न जाने पिछले दो महीने में कितनी ऐसी वाहन और अन्य चोरियों की FIR थानों में लिखी जा चुकी है। लेकिन अब तक पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाई। आखिरकार पुलिस प्रशासन इतना लापरवाह कैसे हो सकता है।
डबरा से अरूण रजक की रिपोर्ट