हॉटपिपल्या में सीएम ने किया नर्मदा के जल और आईटीआई का वादा, कमलनाथ पर किए प्रहार

देवास/ हाटपिपलिया, सोमेश उपाध्याय। मेरी बहनों मैं आपका भाई आपको वचन देता हूं कि आपके रास्ते में कभी कांटे नहीं आने दूंगा। मेरी बेटियों आपके जीवन में अंधेरा नहीं रहने दूंगा। हाटपिपलिया (Hatpipliya) में घर-घर नल लगा कर नर्मदा का पानी दिया जाएगा। यह बात सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh couhan) ने हाटपिपलिया में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए कही। इसके पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने हाटपिपलिया नगर में विशाल रोड शो के माध्यम से जनता से संपर्क किया और हाटपिपलिया की जनता को विश्वास दिलाया कि वह क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

भाजपा प्रवक्ता शंभू अग्रवाल ने बताया कि रविवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोज चौधरी के समर्थन में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। आमसभा में भी स्थानीय नागरिकों और आमजन की भारी भीड़ रही। आम सभा के पूर्व हेलीपैड से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सैकड़ों वाहनों का काफिला हाटपिपलिया नगर में रोड शो के दौरान निकला। इस दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री चौहान और भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी का लोगों ने स्वागत किया।


About Author
Avatar

Neha Pandey