MP उपचुनाव 2020: मतदान के दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया का ऑडियो वायरल, बोले- साथ दो

Scindia

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (by-election) के लिए वोटिंग (voting) शुरू हो गई है। इसके साथ ही प्रचार प्रसार का दौर भी समाप्त हो चुका है। हालांकि इस उपचुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। वहीं इससे पहले ऑडियो-वीडियो वायरल (Audio-Video Viral) होना आम रहा। अब एक ऑडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह ऑडियो ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) का है।

दरअसल 28 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग आज सुबह 7:00 बजे से शुरू हो चुकी है लेकिन इसके साथ भी नेताओं का वाद-विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार एक दूसरे पर शब्दों का प्रहार जारी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक कथित ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो में आवाज राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi