महिला जज ने की खुदकुशी, सरकारी बंगले में साड़ी के फंदे से लटका मिला शव

मुंगेली, डेस्क रिपोर्ट| छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुंगेली की जिला एवं सत्र न्यायधीश कांता मार्टिन (Kanta Martin) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वो अपने बंगले के बेड रुम में साड़ी के फंदे से लटकी मिली| फ़िलहाल आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है, पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही हैं| कांता मार्टिन मध्यप्रदेश के कटनी की रहने वाली थीं।

रविवार सुबह कांता मार्टिन का शव फांसी लगे हालत में उनके निवास पर मिला । 55 वर्षीया मार्टिन अकेली रहती थीं, उनके पति की करीब डेढ़ साल पहले मौत हो गई थी। मार्टिन ने यह कदम क्यों उठाया, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। रविवार सुबह 9 बजे मार्टिन का कुक आया और उसने बंगले पर घंटी बजाई और दरवाजा लॉक होने की वजह से वह काफी देर तक बेल बजाता रहा| जब गेट नहीं खुला तो उसने पड़ोस में रहले वाले कोर्ट के दूसरे अफसरों को सूचना दी, इसके बाद SP मौके पर पहुंचे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News