जब सिंधिया बोले, ‘शायद अगली बार सांसद पति के रूप में जनता के बीच आना पड़े’

-Scindia's-big-statement-about-the-wife's-entry-in-politics-

भोपाल| लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की सियासत में ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर जमकर चर्चाएं हो रही हैं| पार्टी हाई कमान द्वारा उत्तरप्रदेश की कमान देने के बाद सिंधिया के संसदीय क्षेत्र से उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे के चुनाव लड़ने की चर्चा जोरो पर है| पत्नी के चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है| शिवपुरी में मंच से सिंधिया ने कहा कि इस बार तो मैं आपके सामने यहां से प्रत्याशी के रूप में खड़ा रहा हूं लेकिन हो सकता है कि मुझे यहां अगली बार सांसद पति के रूप में जनता के बीच आना पड़े| क्योंकि प्रियदर्शनी राजे काबिल और दक्ष हैं। हालांकि वे सांसद पति बनना नहीं चाहेंगे।

दरअसल, सिंधिया गुना-शिवपुरी सांसद और कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। रविवार को सिंधिया ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सखी संवाद कार्यक्रम में कहा कि अगले चुनाव में शायद मुझे भी सांसद पति के रूप में जनता के बीच आना पड़े, लेकिन सांसद पति के रूप में मुझे मत आने देना|  इस दौरान सिंधिया ने कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो लोकसभा में सबसे पहले महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का बिल लाएंगे। इस बिल को न सिर्फ लोकसभा बल्कि विधानसभा में भी लागू किया जाएगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News