राहत की खबर: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची भोपाल, कल लगेगा पहला टीका

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना (corona) का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। कोरोना की यह तीसरी लहर प्रदेश के लिए संकट का कारण बनी हुई है। इसी बीच कल 1700 से अधिक संक्रमण के मामले फिर से सामने आए हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो लाख तक पहुंचने की संभावना है। इसी बीच एक राहत की खबर सामने आई है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार की गई वैक्सीन की पहली खेप भोपाल पहुंच गई है। जिसका पहला डोज (first dose) कल मरीजों को दिया जाएगा।

दरअसल कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन (COVAXIN) की पहली खेप भोपाल पहुंच गई है। जहां 27 नवंबर को प्रदेश के पहले मरीज को कोवैक्सीन (COVAXIN) का पहला डोज दिया जाएगा। बता दें कि भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज (Gandhi Medical College) और एक निजी अस्पताल में तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल (3rd Phase clinical trial) के लिए कोवैक्सीन की पहली खेप पहुंची है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi