Lok Sabha Election 2024 : सिंधिया के समर्थन में सभा लेने पहुंचीं उमा भारती बोलीं, भारत को पीएम मोदी की सबसे बड़ी देन यह है कि उन्होंने हमें भारतीय होने का गर्व प्रदान किया

उमा भारती बोली ये बहुत सहज और सरल हैं मैं तो अक्खड़ हूँ, आप इन्हें महाराज कहते है लेकिन यदि इन्हें भैया, भाई साहब, बेटा भी कहेंगे तो भी ये ऐसे ही रहेंगे मैंने इनमें कभी महाराज वाली अकड़ नहीं देखी, मैं तो हमेशा से चाहती थी कि जिन संस्कारों में ये पले बढे वे तो भाजपा के ये हैं ये गलत जगह क्यों है इन्हें तो भाजपा में होना चाहिए और भगवान में मेरी सुन ली ये अब हमारे साथ हैं।

Atul Saxena
Published on -
Jyotiraditya Scindia, Uma Bharti

Lok Sabha Election 2024 : मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में सभा करने के लिए गुना संसदीय सीट की शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा पहुंची, अस्वस्थ होने के बावजूद उमा भारती सिंधिया के लिए आई और अपना प्रेम और आशीर्वाद उनके प्रति दर्शाया, उमा भारती ने ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनके पिता माधव राव सिंधिया और दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया की खूब तारीफ की, पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उमा भारती ने कहा कि भारत को पीएम मोदी की सबसे बड़ी देन यह है कि उन्होंने हमें भारतीय होने का गर्व प्रदान किया।

सिंधिया के समर्थन में उमा भारती ने की आमसभा 

उमा भारती पिछले कुछ महीनों से हिमालय में थी वे अभी कुछ दिन पहले लौटी उनका स्वास्थ्य ख़राब है इसलिए चुनाव प्रचार से थोडा दूर हैं, मगर ज्योतिरादित्य सिंधिया के आग्रह पर वे आज उनके समर्थन में वोट अपील करने पहुंचीं उन्होंने सिंधिया परिवार से उनके पुराने सम्बन्धों की बात की, वे बोली जब वे 8 साल की थी तब उन्हें राजमाता साहब ग्वालियर लेकर गई थी तब वे बाल कथाकार थी मेरा तब से इस परिवार से रिश्ता है।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....