बुलेट की सवारी, गर्लफ्रेंड पर नोट लुटाना, नशा और अय्याशी के शौक ने बनाया लुटेरा, अब पहुंचे जेल

शिवपुरी, मोनू प्रधान| मंगलवार के दिन कोलारस में दोपहर के समय भारतीय स्टेट बैंक से 18 लाख रुपये निकाल कर दाल मिल पर ले जाते समय दाल मिल संचालक के भतीजे की आंखो में मिर्ची झोंककर अज्ञात बुलेट सवार बदमाशों ने लूट लिया था, दिनदहाडे कस्बे में हुई इस सनसनीखेज घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा तत्काल ही संपूर्ण जिले के थानों को पुलिस कण्ट्रोल रूम के माध्यम से अलर्ट कर नाकाबंदी कराई गई एवं स्वंय घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का पर्यावक्षेण किया गया।

एसपी के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं एस.डी.ओ.पी कोलारस अमरनाथ वर्मा व एस.डी.ओ.पी शिवपुरी सुधीर सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रन्नौद उनि. अनिल रघुवंशी, थाना प्रभारी इंदार उनि. गब्बरसिंह, थाना प्रभारी बदरवास उनि. उमेश उपाध्याय, थाना प्रभारी तेन्दुआ उनि. के.एन. शर्मा को क्रमशः सी.सी.टी.व्ही फुटेज, बदमाशों की जानकारी एवं आसपास के जिलों से बुलेट मोटरसाइकिल संबंधी जानकारी एकत्रित कर आरोपियों की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया। घटनास्थल के साक्षियों से पूछताछ में आरोपियों में विशेष समुदाय का व्यक्ति शामिल होने की आशंका होने से उस समुदाय के बीच में अपराधियों के हुलिया एवं घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसायकल के संबंध में पतारसी हेतु थाना प्रभारी देहात निरी. सुनील खैमरिया एवं थाना प्रभारी सुरवाया उनि. दीप्ती तोमर को लगाया गया था। साथ ही सायवर सहायता एवं आरोपियों की पतारसी हेतु सायवर व ए.डी टीम को भी लगाया गया था। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा उक्त अपराध में आरोपियों की सूचना व गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News