Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने आज लंबे इन्तजार के बाद अमेठी और रायबरेली के सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, लेकिन इस घोषणा में अमेठी के लोगों की मांग की दरकिनार कर पार्टी ने राहुल गांधी की रायबरेली से लड़ाने का फैसला किया है जबकि अमेठी से पार्टी ने किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है, अब राहुल गांधी के रायबरेली सीट से चुनवा लड़ने पर पीएम मोदी ने उनपर निशाना साधा है।
PM Modi ने सोनिया गांधी राहुल गांधी पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं, राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने की खबर सामने आते ही पीएम मोदी ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी सहित पूरी कांग्रेस को निशाने पर लिया, उन्होंने कहा कि अब न अकिसी ओपिनियन पोल की जरूरत है और न किसी एक्जिट पोल की जरुरत है मैं उन्हें कब से बता रहा हूँ देश भी बता रहा है की रिजल्ट क्लियर है।
बोले – मैंने सोनिया और राहुल के बारे जो कहा वो सही हुआ
मोदी ने कहा कि मैंने तो चुनाव के दो तीन महीने पहले पार्लियामेंट में कहा था कि कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता (सोनिया गांधी) चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं करेगी वो डर के मारे भाग जाएगी और वो भागकर राजस्थान गई और राजस्थान से राज्यसभा में आईं , मोदी बोले मैंने पहले ही बता दिया था कि शहजादे (राहुल गांधी) वायनाड में हारने वाले हैं इसलिए हार के डर से जैसे ही वायनाड में मतदान समाप्त होगा वो दूसरी सीट खोजने लग जायेंगे और वही हुआ।
मोदी बोले – वे कहते हैं डरो मत, मैं भी उन्हें कहता हूँ डरो मत भागो मत
पीएम ने कहा कि उनके सारे चेले चपाटे कह रहे थे कि वे अमेठी आएंगे लेकिन वे अमेठी से इतना डर गए कि अब वे रायबरेली में रास्ता खोज रहे हैं, मोदी ने कहा – ये लोग घूम घूम कर सबको कहते हैं डरो मत, मैं भी आज उन्हें कहता हूँ जी भरके कहता हूँ, अरे डरो मत… भागो मत… उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है, वे लड़ भी पहले से कम सीटों पर रहे है जो नीचे जाना तय है , अब लोग भी समझ रहे हैं कि ये लोग चुनाव जीतने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे य एलोग देश को बाँटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं ।
'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए श्री @RahulGandhi को उत्तर प्रदेश के रायबरेली से और श्री किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किया गया है। pic.twitter.com/AyFIxI62XH
— Congress (@INCIndia) May 3, 2024
मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं।
अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है।
ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं – डरो मत!
मैं भी इन्हें यही कहूंगा – डरो मत! भागो मत!
– पीएम श्री @narendramodi
पूरा… pic.twitter.com/KgQrAFlTsJ
— BJP (@BJP4India) May 3, 2024