मंत्रियो को बाईपास करने का अधिकारियों पर लगा आरोप

leader-of-opposition-gopal-bhargav-letter-to-speaker---

भोपाल| विधानसभा में मंत्रियों के जवाब को लेकर जमकर सियासत हुई, अब इस मामले पर एक बार सियासत गरमा गई है| नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कई विभागों के सचिव और प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं| उनका कहना है की मंत्रियों के बिना अनुमोदन के विधानसभा में प्रश्नों के उत्तर अधिकारियों द्वारा भेजे गए| नेता प्रतिपक्ष विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस पर आपत्ति जताई है| उन्होंने विशेषाधिकार समिति के माध्यम से कार्रवाई करने की मांग की है, ऐसा ना होने पर जनहित याचिका दायर करने की बात भी भार्गव ने पत्र में कही है| 

दरअसल, विधानसभा में मंत्रियों के जवाब को लेकर जमकर हल्ला हुआ, सदन के अंदर इस मामले पर विपक्ष ने सरकार की घेराबंदी की| वहीं यह बात सामने आई कि मंत्रियों के बिना अनुमोदन के विधानसभा में प्रश्नों के उत्तर अधिकारियों द्वारा भेजे गए| जिसको लेकर गफलत बनी| नेता प्रतिपक्ष द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा गया है कि संबंधित विभाग के मंत्रियों के नाम से प्रश्न उत्तर पुस्तिका में इसका उल्लेख किया गया है| यह स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक एवं और संवैधानिक है ऐसे अधिकारियों तथा मंत्री गणों की कार्यप्रणाली पर तथा उनकी बौद्धिक एवं प्रशासनिक क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगता है| उन्होंने कहा विधायक जो कि वैज्ञानिक रूप से जनप्रतिनिधि और उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर केवल मंत्री द्वारा ही दिए जाने का प्रावधान है | लेकिन संबंधित विभागों के सचिव प्रमुख प्रश्न उत्तर बगैर विभागीय मंत्री का अनुमोदन के विधानसभा को दिए गए| तो ऐसे मामलों में उनका उत्तरदायित्व निर्धारित कर विधानसभा द्वारा कार्रवाई की जाना चाहिए| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News