MDH मसाला किंग पद्मभूषण धर्मपाल गुलाटी का 98 वर्ष की उम्र में निधन, देश में शोक की लहर

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत की नामी मसाला कंपनी महाशय दी हट्टी (एमडीएच) MDH के प्रमुख व्यवसायी पद्मभूषण धर्मपाल गुलाटी (Dharampal Gulati) का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह माता चंदा देवी अस्पताल में भर्ती थे। पिछले साल धर्मपाल गुलाटी को व्यापार और उद्योग खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) द्वारा पद्मभूषण से नवाजा गया था। पद्मभूषण धर्मपाल गुलाटी 96 वर्ष के थे। उनके निधन से आर्य समाज सहित देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

बता दें कि MDH मसाले वाले धर्मपाल गुलाटी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। 98 वर्ष की आयु में उन्होंने जिंदगी को अलविदा कहा है। सुबह 5.38 पर उन्होंने आखिरी सांस ली। वह माता चंदा देवी अस्पताल में भर्ती थे। वह बीमारी के चलते पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi