कोरोना के चलते निजी स्कूल संचालकों पर गहराया संकट, सरकार से आर्थिक मदद की मांग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| कोरोना संकट (Corona Crisis) के चलते मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में मार्च महीने से स्कूल (School) बंद हैं| ऐसे में निजी स्कूलों पर आर्थिक संकट गहरा गया है| स्कूलों के संचालकों के साथ स्कूलों से जुड़े कर्मचारियों की स्थिति बेहद ख़राब हो चली है| ऐसे में सरकार से आर्थिक सहायत देने की मांग उठी है| शनिवार को मध्यप्रदेश प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ ने इस सम्बन्ध में पत्रकार वार्ता की| संघ ने बताया कि 21 दिसंबर को बोर्ड ऑफिस चौराहे से सीएम हाउस तक अपनी मांगों को लेकर शांति मार्च निकाला जाएगा|

मध्यप्रदेश प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ का कहना है कि पिछले साढ़े आठ महीने से निजी स्कूलों के बंद रहने से स्थिति बेहद खराब हो गई है। स्कूलों की बिगड़ती व्यवस्था का मुद्दा उठाकर, सरकार से जल्द स्कूल खोलने, हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार शिक्षण शुल्क जमा करने के आदेश निकालने एवं बिजली बिल, स्कूलों बसों के बीमा परमिट की फीस से राहत दिलाने की मांग की है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News