IND W VS BAN W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है, जहां भारतीय महिला टीम ने 4-0 से सीरीज पर बढ़त बना ली है। वहीं चौथे T20 मुकाबले में भारतीय टीम की इस खिलाड़ी ने बिना रन बनाए या विकेट लिए अपने डेब्यू मैच में एक नई कामयाबी हासिल की है। खिलाड़ी ने T20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।
T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास
बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की तरफ से खेलने वाली आशा शोभना का टीम में चयन हुआ था। वहीं शुरूआती तीन मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि चौथे मुकाबले में उन्हें भारतीय टीम में T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। प्लेइंग-11 में जगह मिलने पर ही उन्होंने एक T20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। दरअसल, आशा शोभना T20 क्रिकेट के लिए डेब्यू करने वाली भारत की सबसे ज्यादा उम्र की खिलाड़ी बन गई है। आशा ने 33 साल 51 दिन की उम्र में T20 अंतर्राष्ट्रीय के लिए डेब्यू किया। वहीं इससे पहले साल 2008 में सीमा पुजारे ने 32 साल 50 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।
डेब्यू मैच में लिया 2 विकेट
आशा शोभना को चौथे T20 मैच में खेलने का मौका मिला। वहीं उन्होंने T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के पहले मैच में ही कमाल की गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट निकालने में कामयाब हुई है। वहीं बात करें तो शोभना ने WPL में भी शानदार गेंदबाजी की थी। WPL 2024 में आशा शोभना कुल 13 विकेट चटकाने में सफल रही।
DLS नियम से भारत ने जीता मैच
बांग्लादेश के खिलाफ चौथे T20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को 56 रनों से DLS नियम से हराकर मैच जीत लिया है। वहीं भारत ने अब 4-0 से बढ़त बनाकर क्लीन स्वीप करने की ओर कदम बढ़ा लिया है। आपको बता दें 14 ओवर में भारत ने 6 विकेट 122 रन बनाई। वहीं बांग्लादेश की महिला टीम ने 14 ओवर में 7 विकेट पर महज 68 रन ही बना पाई।