Coronavirus: कोरोना के बदले रूप से सरकार चिंतित, दिए निर्देश, यहां लगा लॉकडाउन

कोरोना

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दुनिया भर में इस साल कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देखने को मिला है। करोड़ों लोग अब तक कोरोना (corona) से अपनी जान गवा चुके हैं। जिसके बाद वैज्ञानिकों ने भी वैक्सीन (vaccine) की तैयारी शुरू कर दी थी। इसी बीच कोरोनावायरस के नए वेरिएंट (varient) मिलने से विश्व में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद एक तरफ जहां ब्रिटेन (britain) के कई हिस्से में लॉकडाउन (lockdown) लगाया जा चुका है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी प्रशासन ने भी सावधानी बरतने की बात कही है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट मिलने पर भारत सरकार (Indian government) ने भी चिंता जताई है।

रविवार देर शाम भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Indian Ministry of Health) ने जॉइंट मॉनिटरिंग ग्रुप (Joint monitoring group) के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी। बैठक में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट पर चर्चा की गई। इसके साथ ही साथ नए वेरिएंट ने किस तरह ब्रिटेन के कई लोगों को तत्काल अपने प्रभाव में ले लिया। इस पर भी चर्चा की गई। कोरोना म्यूटेशन के भारत में आने से पहले भारत सरकार इससे निपटने के लिए योजना की तैयारी में जुट गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi