नए साल के शुभारंभ पर माता टेकरी पर दर्शन करने पहुंचे हजारों श्रद्धालु

देवास, अमिताभ शुक्ला। नववर्ष 2021 के आगाज़ के पहले दिन जहाँ एक तरफ लोगो ने अपने घरो में पूजा अर्चना कर नववर्ष का स्वागत किया, वहीं देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी पर नए साल के पहले दिन श्रदालुओ का सैलाब उमड़ पड़ा।

टेकरी पर स्थित माता तुलजा भवानी और माता चामुण्डा के दरबार में सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया। बता दें कि देवास की इस टेकरी पर माता तुलजा-माता चामुंडा का प्रसिद्ध रक्त पीठ और शक्ति पीठ है, जहाँ पर वर्ष भर श्रद्धालु दर्शन करने के लिए देश भर से आते हैं। शारदीय नवरात्र पर नौ दिनों में लाखों श्रद्धालु माँ के दर्शन करने आते हैं। माता टेकरी के पुजारी ने बताया कि आज भी सुबह से ही श्रद्धालु दोनों माताओ के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। मान्यता है कि माँ अपने भक्तो की मुरादें पूरी करती हैं। नए साल के पहले दिन हजारों की संख्या में महिला-पुरुष दर्शन के लिए माता टेकरी पर आते हुए दिखाई दिए और प्रसाद ग्रहण किया।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।