युवाओं के रोजगार पर सीएम शिवराज का बड़ा बयान, बनाया ये मास्टर प्लान

shivraj singh Chouhaan

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में रोजगार (employment) के साधन और स्वरोजगार के माध्यम बढ़ाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने जोर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में हर माह लगभग एक लाख रोजगार सृजित किए गए। इसके लिए हर प्रत्येक जिले में रोजगार मेले (emmployment fare) का आयोजन किया जाए और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में डेढ़ से 2 हजार जबकि बड़े जिले में 3 से 5000 रोजगार के अवसर सृजित करने के प्रयास किए जाए। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने अधिकारी को निर्देश है कि मनरेगा योजना का कार्य बहुत उपयोगी है। इस योजना से हर हाथ को काम दिया जाता है और गांव का विकास भी होता है। इसलिए इन पर कार्य योजना तैयार की जाए। सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 8 जनवरी को प्रदेश के स्व सहायता समूह (Self help group) को ऋण वितरित किया जाएगा और इसके साथ ही साथ बैंक लिंकेज के साथ उन्हें मार्केट लिंकेज उपलब्ध कराए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi