गजब! अब वाहन चोरी पर लगेगी रोक, आगर मालवा के छात्र ने इजाद की अनोखी मशीन

आगर मालवा, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में लगातार चोरी जैसी घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं। जिनमें सबसे अधिक गाड़ियों की चोरी (Theft of vehicles) होती है, ऐसे में वाहन चोरी (Theft of vehicles) से निजात दिलाने के लिए आगर-मालवा (Agar-malwa) के एक छात्र ने कमाल कर दिखाया है। जिसने महज तीन हजार रुपए के खर्च से एक अनोखी डिवाइस (Unique device) बनाई है। जिससे कोई भी अनजान व्यक्ति किसी की भी कार को स्टार्ट नहीं कर सकेगा, जिसके लिए यह डिवाइस भरपूर मदद करेगा। क्योंकि छात्र ने इस डिवाइस में फिंगर प्रिंट सेंसर (Finger print sensor) लगाया है, जिसके जरिए ही कार स्टार्ट (Car start) हो पाएगी।

वाहन चोरी पर लगेगी रोक


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।