Lok Sabha Election 2024 : इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय बम द्वारा आज अपना नामांकन फॉर्म वापस लिए जाने के बाद प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह शहर में ही ऐसे हालात बनने के बाद जहाँ कांग्रेस आलाकमान उनसे सवाल जवाब कर रहा है वहीं भाजपा भी उनपर तंज कस रही है, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जीतू पटवारी पर बड़ा हमला किया है वहीँ उधर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने तो जीतू पटवारी से इस्तीफा वापस मांग लिया है।
इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के नामांकन वापसी पर सियासत
मध्य प्रदेश की सियासत में आज उस समय अचानक भूचाल आ गया जब इंदौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी अक्षय बम भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्ट्रेट में नजर आये और उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर के सामने पहुंचकर अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया, फॉर्म वापसी के साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अक्षय बम और रमेश मेंदोला के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा – अक्षय बम का भाजपा परिवार में स्वागत है।
वीडी शर्मा का कांग्रेस पर हमला, बोले ये PCC अध्यक्ष के घ रके हालात हैं
इस नए घटनाक्रम के बाद जहाँ भाजपा नेताओं ने अक्षय बम के बहाने कांग्रेस को घेरना शुरू का रडिय वहीं ये दावे भी शुरू कर दिए कि अब कांग्रेस में कोई रहना नहीं चाहता, उनके प्रत्याशी तक उनका साथ छोड़ रहे हैं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर में ही कांग्रेस के ये हालात है कि उनके प्रत्याशी ही मोदी जी में विश्वास जता कर अपनी पार्टी छोड़ रहे हैं तो ये निश्चित है कि मप्र में भाजपा सभी 29 सीट जीतेगी और देश में हमारा 400 पार का नारा हकीकत बनेगा।
विश्वास सारंग ने माँगा जीतू पटवारी से इस्तीफा
उधर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने भी अक्षय बम के बहाने जीतू पटवारी और कांग्रेस पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन फॉर्म वापस लेने पर कांग्रेस जो बवाल मचा रही है उसे पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, उन्होंने कहा कि उनके प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी इसी इंदौर शहर से आते हैं जिस सीट के प्रत्याशी ने फॉर्म वापस लिया, जीतू पटवारी को तो अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
देश भर में कांग्रेस का बेड़ा बेडा गर्क हो रहा है मप्र में भी जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस खोखली हो गई है रोज कोई ना कोई नेता पार्टी छोड़ रहा हैं , ये पीएम मोदी की विकास और जन कल्याण, देश भक्ति की सरकार चलाने की नीति है उसका परिणाम है उन्होंने कहा कि ऐसे देश भक्त , ऐसे राम भक्त जो देश के लिए कुछ करना चाहते हैं वे कांग्रेस में नहीं रहेंगे वो मोदी जी के साथ आएंगे और देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर में कांग्रेस के हालात खराब…@vdsharmabjp @Ashish_HG @BJP4MP @INCMP #indore #akshaykantibam #jitu #bjp #Congress pic.twitter.com/HIZqM0HG2o
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) April 29, 2024