पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने वन विभाग महू पर उठाए सवाल, खुदपर लगे आरोपों को साजिश बताया

bjp-mla-from-indore-said-nathuram-godse-was-a-nationalist

इंदौर, आकाश धोलपुरे। महू से विधायक और प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर से हाल ही एक नया विवाद जुड़ा था, जिसमें उनपर अवैध उत्खनन और डकैती डालने जैसे आरोप वन विभाग के कर्मचारी ने लगाए थे। अब मंत्री उषा ठाकुर ने इस पूरे मामले को साजिश करार दिया है।

बता दें कि वन विभाग के कर्मचारी ने मंत्री और करीब 20 समर्थकों के खिलाफ बाकायदा शिकायती आवेदन बड़गोंदा पुलिस को दिया था। जिस वक्त ये शिकायत की गई थी उस वक्त मंत्री पर्यटन विभाग के दौरे पर केरल गई थी। बड़गोंदा पुलिस थाने में वन विभाग की तरफ से एक आवेदन दिया गया था उसमें मंत्री उषा ठाकुर और उनके समर्थकों पर जब्त की गई जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाने का आरोप है। आवेदन राम सुरेश दुबे नामक वनपाल ने दिया था। इस आवेदन के बाद पुलिस विभाग और वन विभाग के हाथ-पांव फूल गए।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।