इंदौर में महिला कांग्रेस ने जलाया अक्षय बम का पुतला, लगाया नारा “अक्षय बम एक काम कर चूड़ी पहन के डांस कर”

महिलाओं ने पूतले को नकली नोटों का हार भी पहनाया और चूड़ियां भेंट की। महिला नेत्री ने जलाए गए पुतले को लेकर कहा कि हमने अक्षय का अंतिम संस्कार कर दिया है।

Amit Sengar
Published on -
indore news

Indore News : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले इंदौर प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन फॉर्म वापस लेने और बीजेपी में शामिल होने के बाद सियासत में मानो भूचाल आ गया हो। जिसके बाद महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और अन्य महिला नेत्रियों ने पत्रकार चौराहे पर अक्षय कांति बम का पुतला दहन किया। पुतला दहन के पहले नोटों की बनी माला भी पुतले को पहनाई और कई तरह के आरोप भी बीजेपी पर लगाए।

महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

इंदौर कांग्रेस की और से लोकसभा के प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम के खिलाफ कांग्रेस का गुस्सा देखा जा रहा है। अक्षय कांति बम के नाम वापस ले लेने के बाद शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीला मिमरोट भाटिया और साथी महिला नेत्रियों ने पत्रकार चौराहे पर एक पटल पर अक्षय कांति बम का फोटो लगाकर उसे नोटों की माला पहनाई, फिर आग के हवाले कर दिया।

मीडिया से बात करते हुए महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कई आरोप भाजपा पर भी लगाए और अक्षय कांति बम पर भी जमकर निशाना साधा। मीडिया से बात करते हुए एक और महिला नेत्री ने जलाए गए पुतले को लेकर कहा कि हमने अक्षय का अंतिम संस्कार कर दिया है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News