प्रदेश पुलिस विभाग के कोरोना योद्धा होंगे ‘कर्मवीर योद्धा पदक’ से सम्मानित, गृह विभाग ने जारी किया पत्र

katni

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना महामारी (Corona epidemic) के विरुद्ध लड़ाई में दिन-रात काम करते हुए अपना योगदान देने वाले पुलिस अधिकारियों (Police officers) और कर्मचारियों को ‘कर्मवीर योद्धा पदक’ (Karmaveer Warrior Medal) प्रदान किया जाएगा। जिसे लेकर मध्यप्रदेश शासन (Madhya Pradesh government) के गृह विभाग (Home department) ने एक विज्ञप्ति पत्र (Release letter) पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय भोपाल (Director General of Police, Police Headquarters Bhopal) और महानिदेशक होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा मुख्यालय जबलपुर कैंप भोपाल (Director General Home Guard and Civil Defense Headquarters Jabalpur Camp Bhopal) के नाम जारी किया है। जिसमें लिखा है कि कोविड-19 महामारी के विरुद्ध लड़ाई (Covid-19 fight against pandemic) में सम्मिलित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों (Police officers and employees) को ‘कर्मवीर योद्धा पदक’ (Karmaveer Warrior Medal) प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़े- नारायण त्रिपाठी बोले ,अब हर हाल में विंध्य ही अंतिम लक्ष्य, देखिये खास बातचीत


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।