यातायात नियमों के पालन के लिए अब बांड भरवाएगी ट्रैफिक पुलिस

Traffic-police-will-now-carry-bonds-to-follow-traffic-rules

जबलपुर| शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ साथ अब वाहन चालकों को नशा मुक्त रहकर गाडियां चलाने के लिए जबलपुर ट्राफिक पुलिस सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर एक नया प्रयास शुरू कर रही है। नशा कर वाहन चलाने वालों पर लंबे समय से कार्यवाही कर रही ट्रैफिक पुलिस अब वाहन चालकों से बॉन्ड भरवायेगी। नशा मुक्त सफर के लिए ट्रफिक पुलिस ब्रम्हाकुमारिज आश्रम की बहनों की मदद से वाहन चालकों से बॉण्ड भरवायेगी। इस काम के लिए ब्रम्हाकुमारिज की सदस्यों ने ट्रैफिक पुलिस को हामी भी दे दी है ।

वाहन चालकों से साथ सूत्रीय बॉण्ड भरवाया जाएगा जिसमे अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना,सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना,यातयात के नियमो का पालन करना संबंधित और भी बाते लिखी है।ट्रफिक कंट्रोल को लेकर इस नए प्रयास के विषय मे ट्रैफिक ASP अमृत मीना ने बताया कि इस तरह के बॉण्ड शहर में हर वाहन चालकों से भरवाए जाएंगे। AP की माने तो हाल के दिनों में सड़क दुर्घटना को लेकर गजब का इजाफा हुआ है।लोग नशे में वाहन चलाते है और फिर दुर्घटना का शिकार हो जाते है।सड़क दुर्घटना को रोकना और नशा करके गाड़ियां न चलने को लेकर ब्रम्हाकुमारिज आश्रम की बहने सड़कों पर उतरकर तमाम वाहन चालकों से बॉण्ड भरवाएंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News