नगरीय निकाय चुनाव: कांग्रेस के डर का BJP कनेक्शन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में नगर निकाय चुनाव (urban body election) की तैयारियां जोरों पर है। एक तरफ जहां निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभिक मतदाता सूची (voter list) जारी कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ अन्य चुनावी कार्य को निपटाया जा रहा है। पार्टियों की बात करें तो बीजेपी-कांग्रेस (bjp-congress) भी सतही मैदान-ए-जंग में शामिल हो चुके हैं और जीत के लिए रणनीतियां बननी शुरू हो गई है। इसी बीच एक बार फिर से कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है।

दरअसल नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी वोटर लिस्ट को लेकर चुनाव आयोग पहुंच गई है। एमपी कांग्रेस (MP Congress) के महामंत्री और और पार्टी के चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया (jp dhanopia) ने बीजेपी के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत की है। कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश में मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटाया जा रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi