कर्ज से परेशान होकर जहर खाने वाले किसान से मिले राकेश सिंह, सरकार पर बोला हमला

Avatar
Published on -
rakesh-singh-meet-with-farmer-who-tak-poisoned-in-jabalpur

जबलपुर| कर्ज माफी न होने के चलते किसान भूपत पटेल के द्वारा आत्महत्या के प्रयास के मामले में अब राजनीति जमकर गर्मा गई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह बुधवार रात जबलपुर पहुँचे जहाँ उन्होंने किसान भूपत सिंह से मिलकर उनका हाल जाना। इस दौरान उनके साथ कई विधायक और भाजपा नेता भी मौजूद रहे। किसान भूपत सिंह के जहर पीने को लेकर राकेश सिंह ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस सरकार बनाने के बाद से ही प्रदेश के अन्यदाताओ के साथ धोखा कर रही है। 

उन्होंने कहा प्रदेश में सरकार बनते ही कांग्रेस ने किसानों को भ्रम में डालना शुरू कर दिया। पहले हरे, नीले,लाल फार्म भरवाए उसके बाद कर्ज माफी को लेकर भ्रम का वातावरण किसानों के सामने पैदा किया।कर्ज माफी को लेकर भूपत पटेल सहित कई किसानों की उम्मीद जागी थी पर बाद में उसको निराशा मिली।राकेश सिंह ने कहा की किसान भूपत पटेल और उनके परिवार को सरकार से बहुत उम्मीद थीं कि उनका कर्ज माफ होगा पर उनकी उम्मीद उस दिन टूट गई जब कमलनाथ का संदेश आचार संहिता लगने वाले दिन उनके मोबाइल में आया और ये बातया गया कि अभी आपका कर्ज माफ नही कर सकते जिससे वो दुखी हुए और आखिरकार आत्महत्या करने का मन बना लिया।भाजपा सांसद राकेश सिंह ने कहा कि इन दिनों पूरे प्रदेश में किसान के सामने निराशा की स्थिति है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News