कोरोना काल में नेताजी ने सीखे खेती के गुर, कोरोना के दो बार हुए थे शिकार

भोपाल डेस्क । कोरोना महामारी (corona pandemic) ने लोगों की जिंदगी पर बड़ा असर डाला है, इसके चलते लोगों की कार्यशैली भी बदली है। बुंदेलखंड के एक नेता ने तो इस काल का उपयोग विचारधाराओं को जानने में तो लगाया ही साथ में खेती के गुर भी सीखे हैं।
हम बात कर रहे हैं बुंदेलखंड के कांग्रेस (congress) के वरिष्ठ नेता राजा पटेरिया( raja pateria) की, वे दिग्विजय सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री (cabinet minister) हुआ करते थे। कोरोनावायरस (corona virus)ने दो बार उन्हें अपनी गिरफ्त में लिया और वे दोनों ही बार स्वस्थ होकर निकले, मगर उन्होंने अपने संपर्क में ज्यादा लोगों को नहीं आने दिया।

राजा पटेरिया बताते हैं कि कोरोना काल उनके लिए सीखने का काल रहा है। एक तरफ जहां उन्होंने विभिन्न महापुरुषों की पुस्तकों को पढ़ा। उनकी जीवनशैली को जाना, विचारधारा को भी करीब से समझा, तो वहीं वे अपना ज्यादातर समय खेती(farming) कार्य में लगाते रहे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur