Indore News : N-95 मास्क उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग पर पुलिस का शिकंजा

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को ऑनलाइन ठगी (online fraud) में एक बड़ी सफलता हांथ लगी है। क्राइम ब्रांच ने एक ऐसी गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने लॉकडाउन(Lockdown) में N-95 मास्क बेचने के नाम पर इंदौर, पुणे, मुंबई के कई व्यापारियों अपना शिकार बनाया। जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल , गैंग का सरगना इंदौर के एक कैफे का संचालक है। इंदौर में देवकी नगर हाल मुकाम कर्बला कुआं के पास खजराना (khajrana) में रहने वाले सुनील सैनी ने दोस्तों के साथ इस साजिश को अंजाम दिया। वह इतना शातिर है कि उसने प्ले स्टोर से एक वॉइस कन्वर्टर (Voice converter) एप्लीकेशन डाउनलोड कर लड़की की आवाज में व्यापारियों को गुमराह किया। उसने अपने कैफे के वेटरों के बैंक अकाउंट (bank account) को कमीशन पर ले रखा थे। सुनील उन्हीं में पैसा डलवाता था। वहीं आरोपी ने अपने रिश्तेदारों की सिम को 500-500 रुपए में खरीद भी लिया था, ताकि वह पकड़ा न जा सके।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur