उज्जैन में नकली नोटों के धंधे का पर्दाफ़ाश, एसटीएफ ने 5 को गिरफ्तार किया

employees news

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन (ujjain) में एसटीएफ (special task force) ने सोमवार को 13 लाख 35 हज़ार रुपये के नकली नोटों (fake currency) को जब्त किया। पुलिस के अनुसार ये सारे ही नोट असली नोटों की फोटोकॉपी हैं। इन्हीं के ज़रिए आरोपी, लोगों को अपने झांसे में लेते थे। इसी सिलसिले में पांचो आरोपियों को गिरफ्तार (arrested) कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स, उज्जैन अंजना तिवारी ने बताया कि मखबिर से उन्हें सूचना मिली कि अगर रोड के वेयर हाउस के पास संदिग्ध लोग नकली नोट लिए घूम रहे थे। सूचना मिलते ही एसटीएफ वहां पहुंची और कार क्रमांक 35 सीए 0591 में बैठे 4 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों के पास 2000 और 500 के नकली नोट मिले। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में इन नकली नोटों को चलाया है।

यह भी पढ़ें… पचास हजार रुपए के लालच में कर दी दोस्त की हत्या,एक वर्ष बाद पकड़ाया आरोपी


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News