MP Board: 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर माशिमं ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

mp school

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा (practical exam) अप्रैल में शुरू होगी। इससे पहले सरकारी और निजी स्कूलों में प्रैक्टिकल लैब (practical lab) का निरीक्षण किया जाएगा। दरअसल इस मामले में माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) ने निर्देश जारी किया है। माध्यमिक शिक्षण मंडल के निर्देश के मुताबिक 12 मार्च तक सभी स्कूलों को अपने-अपने लैब की रिपोर्ट मंडल को सौंपनी होगी।

इतना ही नहीं इन लैप की फोटो भी वेबसाइट (website) पर अपलोड (upload) करने होंगे। मंडल ने कहा है कि जिन स्कूलों में प्रैक्टिकल लैब सबसे उपयुक्त होंगे। उन्हें ही परीक्षा केंद्र (eaxm center) के रूप में चुना जाएगा। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना (nitin saxena) का कहना है कि पहली बार प्रायोगिक परीक्षा के लिए स्कूलों की प्रैक्टिकल लैब का निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए 3 सदस्य टीम गठित की जाएगी जो निरीक्षण करके लैब की रिपोर्ट मंडल को सौंपी गई।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi