KKR vs DC: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होने वाली है। आईपीएल के 47वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होने वाले है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाला है। इस सीजन में हुई पहली भिड़ंत में केकेआर की टीम पंत की सेना पर हावी रही थी।
कैसी है ईडन गार्डन की पिच?
केकेआर और दिल्ली दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डनके मैदान पर खेला जाना है। इस बार के आईपीएल सीजन में कोलकाता के होम ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों लगे है। बल्लेबाजों के लिए यह मैदान इस सीजन बेहद खास साबित हुआ है। बता दें कि आखिरी मुकाबले में पंजाब ने इसी ग्राउंड पर 262 रन का लक्ष्य चेज करते हुए इतिहास रचा था।
जानिए क्या कहते है आंकड़े?
कोलकाता के ईडन गार्डनने आईपीएल में अब तक कुल 90 मैचों की मेजबानी की है। जहां पर 37 मैच ऐसे है जिसमें जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 53 मैच ऐसे भी है जिसमें मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने जीता है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला इस मैदान पर सही साबित हुआ है। इस समय पंत की टीम दिल्ली अच्छे फॉर्म में चल रही है।
कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग इलेवन इसमें श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन और मुजीब उर रहमान।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन इसमें ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी साव, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वास्तिक चिकारा, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिख दार सलाम, विक्की ओस्टवाल, एनरिच नोर्किया, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, गुलबदीन नैब, ललित यादव, जेक फ्रेसर-मैक्गर्क।