जानिये इस सेक्स वर्कर की स्टोरी पर बन रही फिल्म का क्यों हो रहा विरोध

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अपने जमाने की मशहूर सेक्स वर्कर (sex worker) रही गंगूबाई काठियावाड़ी (gangubai kathiawadi) पर बन रही फिल्म का विरोध शुरू हो गया है।संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali) की इस फिल्म में आलिया भट्ट (alia bhatt) लीड भूमिका में हैं। मुंबई (mumbai) के कमाठीपुरा (kamathipura) के कई निवासियों का दावा है कि भंसाली की फिल्म में दिखाई जा रहे तथ्य गलत है और उनके समाज को बदनाम किये जाने की यह साजिश है।

दरअसल कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म 30 जुलाई को रिलीज होगी लेकिन उसके पहले ही विवादों में घिर गई है। मुंबई के कमाठीपुरा में रहने वाले कई लोगों का दावा है कि फिल्म के कई तथ्य गलत हैं और उनके समाज को बदनाम करने की साजिश मात्र है। वहां पर कमाठीपुरा की आवाज के नाम से एक संगठन बना हुआ है जिसने फिल्म के खिलाफ खुलकर बोलना शुरू कर दिया है। संगठन का कहना है कि कमाठीपुरा का इतिहास सुधारने में काफी मेहनत रही है और यदि यह फिल्म इस तरह के तथ्यों पर आधारित होकर रिलीज होती है तो वर्तमान के साथ-साथ भावी पीढ़ी पर भी बुरा असर डालेगी। संगठन का कहना है कि फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे और उसके लिए वह लगातार विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल होंगे।

Continue Reading

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।