राहुल के बयान पर सियासत तेज, अब समर्थकों ने उठाई सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने की मांग

ज्योतिरादित्य सिंधिया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) को लेकर एक बार फिर से सियासत गरमा गई है। कांग्रेस (congress) छोड़ बीजेपी (bjp) में शामिल हुए सिंधिया को 1 साल का वक्त हो चुका है। साथ ही राहुल गांधी (rahul gandhi) के बयान के बाद मध्य प्रदेश की सियासत में सिंधिया को मुख्यमंत्री (chief minister) बनाए जाने की मांग एक बार फिर से सुनाई देने लगी।

दरअसल बीते दिनों स्वर्गीय माधवराव सिंधिया (Lt. Madhavrao scindia) की जयंती के मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों में उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग साफ सुनाई दी। इस दौरान इंदौर के बंगाली चौराहे पर माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट (tulsi silawat) पहुंचे थे। सिंधिया समर्थक मंत्री के समर्थकों द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाने की मांग की गई।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi