Price Hike: नहीं थम रही महंगाई की मार, अब कपड़ों के दामों में भी वृद्धि, 40 वर्षों बाद ऐसा उछाल

clothes price hike

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। जनसाधारण (masses) के लिए जहां पेट्रोल (petrol) और खाद्य सामग्री (food items) के बढ़े हुए दामों (increased price) को स्वीकार करना मुश्किल हो रहा था, वहीं अब कपड़ों (clothes) के दामों (price) में भी वृद्धि (hike) होने से आम जन का रहना- खाना और मुश्किल हो गया है। पंद्रह दिन के भीतर ही कपड़ों के दाम 25 से 40 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। रेडीमेड इंडस्ट्री (readymade industry) पर इसका सीधा असर दिखाई पड़ रहा है। जिसकी वजह से अंदेशा जताया जा रहा है कि अप्रैल से रेडीमेट कपड़ों के भाव भी 50 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगे। दाम में इतना उछाल लगभग 40 वर्षों बाद आया है।

यह भी पढ़ें… Gwalior News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सत्कार में कमी रखने वाले SDM पर गिरी गाज


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News