Corona Vaccination: कोरोना ने वैक्सीन को दी मात! मप्र में वैक्सिनेशन के 2 डोज़ के बाद भी डॉ हुए संक्रमित

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (corona) का प्रकोप एक बार फिर चारों तरफ फैलता हुआ नजर आ रहा है। पिछले 2 महीने में कम हुए कोरोना के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहे हैं। ऐसे में सरकार (government) और स्वास्थ्य विभाग (health department) वैक्सीनेशन (vaccination) पर खासा ज़ोर दे रहे हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में डॉक्टर को कोविशील्ड वैक्सीन (covishield vaccine) के 2 डोज़ लगने के बाद भी उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया है। ये खबर स्वतः ही हैरान- परेशान कर देने वाली है।

पीटीआई की जानकारी के अनुसार जबलपुर के गांधी मेडिकल कॉलेज की सीनियर डॉक्टर कोविशील्ड वैक्सीन लगने के बावजूद 10 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। उन्हें वैक्सीन का पहला डोज़ 16 जनवरी और दूसरा डोज़ 1 मार्च को लगा था। हालांकि, ऐसा माना जाता है कि वैक्सीन के दूसरे डोज़ के 2 हफ्ते बाद से वैक्सीन का प्रभाव नापा जाना चाहिए। इसलिए संभावना है कि ये संक्रमण वैक्सीन के प्रभाव का बगैर हुआ हो।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News