Cabinet Meeting: नई तबादला नीति को मंजूरी, 1 मई से होंगे तबादले, पढ़े कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) की अध्यक्षता में आज विधानसभा परिषद के समिति कक्ष में कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) संपन्न हुई। मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू होने से पहले राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सामूहिक गान किया गया। कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं।

बैठक में स्थानांतरण नीति (new transfer olicy) पर भी चर्चा हुई। विस्तार के बाद 1 मई से स्थानांतरण प्रारंभ करने का कैबिनेट ने आज तय किया है। मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के तबादले 1 मई से होंगे। इसके लिए तबादला नीति को मंजूरी दे दी गई है वहीं कैबिनेट में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जिले में प्रभारी मंत्री कोतवाली करने का अधिकार होगा जबकि क्लास वन अधिकारी (class 1 officer) का तबादला मुख्यमंत्री के अनुमोदन से होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi