आग का तांडव, सैंकड़ों एकड़ फसल ख़ाक, चपेट में आये दर्जनों गांव, एक की मौत, 25 झुलसे

heavy-fire-in-hoshangabad-district-Dozens-of-villages-in-the-grip-25-burn-1-dead

होशंगाबाद। जीतेन्द्र वर्मा| मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में आग ने तांडव मचाया है| शुक्रवार शाम को तेज आंधी ने तबाही सा मंजर बना दिया। तेज़ हवा के बाद खेतों में आग भड़क गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया| एक तरफ जहां सैंकड़ों एकड़ की खड़ी फसल जलकर ख़ाक हो गई| वहीं बताया जा रहा है कि जिले के करीब 84 गाँव आग की चपेट में आ गए हैं|  आग की चपेट में आने से करीब दो दर्जन से अधिक लोग झुलस गए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है| जिला अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है, मौके पर भोपाल, होशंगाबाद समेत आसपास की 50 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है, रात 12 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका|

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को दिन भर मौसम सामान्य रहा, लेकिन शाम होते ही कई जिलों में तेज आंधी का कहर देखने को मिला| जिससे कई शहरों में ब्लैक आउट की स्तिथि रही| होशंगाबाद में भी तेज आंधी के बाद खेत में नरवाई में आग भड़क गई और देखते ही देखते आग बढ़ती गई और सैंकड़ों एकड़ की खड़ी फसल भी आग की चपेट में आने से जलकर ख़ाक हो गई| आग की सूचना पर जिले भर के तमाम आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रशासन आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गया| आग पर काबू पाने के लिए होशंगाबाद से लेकर भोपाल तक की दमकलों को बुलाया गया| भोपाल से 26 दमकल पहुंची| लेकिन समय रहते आग पर काबू नहीं पा सके जिसके कारण हालात बेकाबू हो गए और जिले भर के करीब 84 गाँव आग की चपेट में आ गए| आग की चपेट में आने से दो दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गए हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है| अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News