कोरोना को लेकर सख्त सरकार, नगरीय क्षेत्रों में 30 अप्रैल तक रात्रि कालीन लॉकडाउन

Virendra Sharma
Updated on -
लॉकडाउन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए गृह विभाग ने लॉकडाउन संबंधी कुछ अन्य निर्देश जारी किए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 10 बजे से सुबह 8 बजे तक रात्रि कालीन लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय 30 अप्रैल तक लागू रहेगा।

कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, रतलाम में 9 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन की घोषणा

प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 10 बजे से सुबह 8 बजे तक रात्रि कालीन लॉकडाउन रहेगा| मध्यप्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण फैल रहा है और अब लगभग चार हजार के करीब संक्रमितो की संख्या प्रतिदिन आ रही है ,उसे देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कई बड़ी निर्णय लिए हैं। गुरुवार उन्होंने अपने निवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई और इस बैठक के बाद ऐलान किया कि प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक यानी 60 घंटे का लॉकडाउन रहेगा| दमोह में विधानसभा उपचुनाव है इसलिए वहां के नगरीय क्षेत्र का लॉकडाउन संबंधी निर्णय चुनाव आयोग लेगा।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma