MP Board: माशिमं ने 10वीं-12वीं छात्रों को दी बड़ी राहत, निर्देश जारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश में संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच शिवराज सरकार ने MP Board 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही छात्रों को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल 10वीं और 12वीं परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। जिसमें सुधार के अंतिम तिथि 15 अप्रैल रखी गई थी। अब उसे बढ़ा दिया गया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बड़ा फैसला लेते हुए कक्षा MP Board 10वीं और 12वीं के प्रवेश पत्र में सुधार के अंतिम तिथि को 10 मई तक बढ़ा दिया है। अब विद्यार्थी द्वारा एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर प्रवेश पत्र में गलतियां 10 मई तक सुधारे जा सकेंगे। प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को 1 माह के लिए स्थगित कर दिया गया है वहीं नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इससे पहले छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किए गए प्रवेश पत्र में हुई त्रुटियों को सुधार सकते हैं। इसके लिए उन्हें एमपी ऑनलाइन पोर्टल से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi