दमोह उपचुनाव 2021: दांव पर राहुल लोधी-अजय टंडन की साख, ढ़ाई लाख मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला

दमोह उपचुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इंतजार की घड़िया समाप्त हो गई है, अगले 12 घंटे में बाद यानि शनिवार 17 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के बीच दमोह उपचुनाव (Damoh By-election 2021) के लिए वोट डाले जाएंगे।दमोह उपचुनाव (Damoh By-election) में करीब 22 उम्मीदवार मैदान में है और ढ़ाई लाख से ज्यादा मतदाता। लेकिन खास मुकाबला तो बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी और कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन बीच ही होगा। राजनैतिक दलों के साथ साथ चुनाव आयोग ने भी अपनी पूरी तैयारियां कर ली है।

दमोह उपचुनाव से पहले 8 शासकीय सेवकों को नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

दरअसल, 17 अप्रैल को दमोह उपचुनाव के लिए सुबह 7 से शाम 7 बजे तक वोटिंग होना है। बीजेपी ने कांग्रेस छोड़ आए राहुल लोधी (Rahul Lodhi) को अपना प्रत्याशी बनाया है। राहुल लोधी को वर्तमान में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है और मध्य प्रदेश सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के अध्यक्ष भी हैं। वही दूसरी तरफ कांग्रेस ने अजय टंडन (Ajay Tandon) को मैदान में उतारा है। अजय टंडन पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके है और कांग्रेस के वरिष्ठ और दिग्गज नेताओं में गिने जाते है। टंडन 2018 से पहले पूर्व मंत्री जयंत मलैया (Jayant Malaiya) को चुनौती दे चुके है।वही अपने अपने प्रत्याशियों के लिए आखिरी पड़ाव में कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने मोर्चा संभाला तो वही BJP की तरफ से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhaan) और वीडी शर्मा अहम भूमिका में नजर आए।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)