बढ़ते संक्रमण के बीच शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, कहा- सभी जिलों में ये गतिविधियां स्थगित

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना (corona) का कहर जारी है। लगातार बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट सामने आने के बाद कई तरह के प्रतिबंध (restriction) लगाए जा रहे हैं। लगातार कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) को गंभीरता से पालन कराए जाने के बाद भी संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए अब शिवराज सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। वहीं इस मामले में अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

दरअसल मध्य प्रदेश में सभी खेल अधिकारियों को जिलों में खेल गतिविधियों को फिलहाल स्थगित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस मामले में खेल और युवा कल्याण संचालक पवन जैन का कहना है कि संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। वहीं कोरोना प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन किया जाए। ताकि संक्रमण से खिलाड़ियों स्टाफ को सुरक्षित रखा जा सके।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi