दंपति हत्याकांड: मनीष पर ही टिकी शक की सुई, ट्रांजेक्शन के रिकार्ड खंगालेगी पुलिस

police-investigation-in-old-couple-murder-case

भोपाल। टीटी नगर के प्रीयदर्शनी नगर में वृद्ध दंपति की हत्या के मामले में शक की सुई उनके भतीजे मनीष पर ही टिकी हुई है। उससे पुलिस के आला अधिकारियों ने स्वयं बीती देर रात तक पूछताछ की है। हालांकि मनीष ने फिलहाल वादरात को अंजाम देने की बात स्वीकार नहीं की है। वहीं पुलिस को पूरा यकीन है कि वारदात को उसी ने अंजाम दिया है। हत्याकांड में उसके साथ अन्य कोई शामिल था कि नहीं इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। 

एएसपी अखिल पटेल के अनुसार 62 वर्षीय डालचंद रजक और 55 वर्षीय उनकी पत्नी बेटी बाई रजक की हत्या के मामले में उनका भतीजा मनीष रजक संदेही है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं मृतक की बैंक डिटेल को भी खंगाला जा रहा है। उन्होंने कब-कब और कुल कितना पैसा रिटायरमेंट के बाद से अब तक निकाला है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हाल ही में कितने ट्रांजेक्शन कर एटीएम के जरिए रकम को निकाला गया है। जिन एटीएम से रकम को निकाला गया है, वहां के सीसीटीवी फुटैज भी चेक किए जाएंगे। जिससे साफ हो सके की रकम किसने निकाली थी। मनीष और डालचंद के बीच में लेन-देन की बात को लेकर विवाद की बात भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि मनीष डालचंद के सात लाख रूपए हड़प चुका था।


About Author
Avatar

Mp Breaking News