कोरोना से हर-क्षण जंग के खिलाफ बड़ी चुनौती बनकर आया ट्रिपल म्यूटेंट, बढाई चिंता

कोरोना

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश भर में कोरोना (corona) से हाहाकार मचा हुआ है। कहीं स्वास्थ्य सुविधाएं (health facilities) पर्याप्त नहीं हैं तो कहीं वायरस के खतरनाक होने के कारण शरीर (body) उससे लड़ ही नहीं पा रहा है। ऐसे में इस लड़ाई में एक और नई और खतरनाक चुनौती सामने आ खड़ी हुई है। जिसका नाम है ट्रिपल म्यूटेंट (triple mutant)। इसको कोरोना का नया रूप (new form) भी कहा जा सकता है। अब तक महाराष्ट्र, दिल्ली और बंगाल में कोरोना के इस रूप या ट्रिपल म्यूटेंट से संक्रमित (infected) लोग पाए जा चुके हैं। ट्रिपल म्यूटेशन का मतलब होता है कोरोना वायरस के तीन अलग अलग स्वरूपों का मिलकर एक नया स्वरूप बनाना। वैज्ञानिकों की मानें तो दुनिया भर में कोरोना मामलों में जो वृद्धि हो रही है उसका मुख्य कारण कोरोना का नए-नए रूप लेना ही है।

यह भी पढे़ं… शिवराज ने बुलाई बड़ी बैठक ,लिये जा सकते हैं महत्वपूर्ण निर्णय


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News